Yearly Hindi Horoscope Tula 2016
तुला राशि
ग्रह स्थिति: वर्ष प्रारंभ में सूर्य तृतीय भाब, मे चन्द्र व राहू द्वादश भाब मे, मंगल निजी भाव में, बुध चतुर्थ भाब मे, गुरु एकादश भाब मे, शुक्र शनि द्वितीय भाब मे, केतू षष्ठ स्थान में स्थित हैं । किसी निकटस्थ व्यक्ति या रिस्तेदार से बिछोड़ की स्थितियां बनेगी। वर्ष आरंभ में तो स्थितियां काफी हद तक आपको पक्ष मैं ही रहेंगी। जनवरी फरवरी में व्यापारीक व कार्यक्षेत्र मैं उन्नति होगी, अनायास ही किसी सफलता के योग बन रहे हैं। बेरोजगारों को वर्ष के आरंभ में रोजगार मिलिगी। आपकी राशि से द्दितीय स्थान में शनि होने से लंबी दूरी की यात्राएं खूब होगी। किसी घनिष्ठ मित्र या व्यक्ति, रिश्तेदार से विवाद भी हो सकता है। इस समय मन व मस्तीस्क को पूरे काबू में रखने की अबश्यकता है। मित्रों से इस समय आपको कोई खास सहयोग नहीं मिलेगा, परंतु दिल व दिमाग को संतुलित रखने की जरूरत है। विद्दार्थीयों के लीये शुभद ही रहेगा। मनचाहे संस्थान व शाखा में इस वर्ष आपको प्रवेश मिल सकता है। पति-पत्नी में यदा- कदा वैचारिक मतभेद की स्थितियाँ उत्पन्न होंगी, परंतु घबराने की आवश्यकता बील्कुल ही नेहीं है। किउंकी परिस्थिति बिगडेने से पहले ही आप उसे बखूबी संभाल लेंगे। प्रेम-प्रसंगो के मामले मैं एक बात कहना चाहुंगा कि इस समय ज्यादा ध्यान रखने कि आवश्यकता है। संबंध उजागर होने से घर= परिवार कि स्थिति तनावपूर्ण बन सकती है। घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है, वहीं कुछ पुराने से बिछोह कि स्थिति बनेगा। घर मैं कोई मांगलिक कार्य व सुभा प्रसंग उपस्थित हे सकता है। एक विशेष बात और है कि शनि कि साढ़ेसाती के प्रभाव से आपको बुरी आदतों, बुरे लोंगों व बुरी संगत से बचने कि जरूरत।
शारीरिक सुख एवं स्वास्थ्य : वर्ष तमाम शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नेही रहेगा । सर्दी जनित रोगों से व मौसमी बीमारियों से आप परेशान रहेंगे। पिछले वर्ष कि अपेक्षा इस वर्ष स्वास्थ्य कि परेशानी कुछ कम रहेगी। एक विशेष बात स्वास्थ्य के बारे में से पहले कोई दुर्घटना के योग बन रहे हैं। वाहन चलाते के समय मदिरा का सेवन या मोबाइल का प्रयोग आपके लिए घातक हो सकता है। स्त्रियों को स्त्रियों से संबधित बीमारियां माशिक धर्म, उदरपिडा, मोटापा, प्रसव आदि से कष्ट हो सकता है। बेल का पत्ते सेवन नियमित रूप से आपको रोगमुक्त करेगी। रोगनाशक लाकेट गलें में धरण करें। शल्य चिकित्सा (सर्जरि) कि यादी प्लानिंग करते हैं, तो मार्च, अप्रैल जुलाई, अगष्ट इसके लिए उपयुक्त मास कहे जा सकते हैं।
व्यपार, व्यवसाय व धन : संपती कि यदि बात करें तो संपति के रख- रखाव पर इस वर्ष आपको कुछ खर्चा करना पड़ सकता है। फिर संपति चाहें अचल, भूमि, भवन, मकान, या चल वाहनादी ही क्यों न हो। व्यापार में आपको मान के अनुकूल परिणाम नेहीं मिल पाएगा। या यूं ही कहें कि मंदी का वातावरण छाया रहेगा। इस वर्ष आप फिर कोई नई बस्तु का खरीद का कार्य भी हो सकता है। इस वर्ष व्यपार व कारोबार में काफी उठा – पटक कि स्थिति रहेगी। कई बार तो केक हुआ काम बिगड़ जाएगा। काम के पेमेंट में देरी होगी। खर्च भी पूरे नहीं निकल पाएंगे। शनि का परिभ्रमण आपको ऋणग्रस्थ कर सकता है। उधार व व्याज के मीटर से मानसिक तनाव कढ़ेगा व जिषका सीधा असर पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा। नए व्यापार का अभी भूल कर भी विचार नेहीं करें। व्यापार में किसी प्रतिस्पर्धे व व्यापारिक प्रतिद्द्न्दी से विवाद हो सकता है, परंतु उसमें महत्वपूर्ण यह है के दिमाग का संतुलन बनाए रखें।
घर- परिवार व रिस्तेदार: तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष पारिवारिक सुख-शांति के लिहाज से मध्यम ही कहा जाएगा। घर मैं वातावरण तो शांतिपूर्ण ही रहेगा परंतु यदा कदा व्यापार व स्वास्थ्य के उतार चढ़ाव का प्रभाव पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा। अप्रैल से अगस्ट के मध्य परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा। आपको इस बीच अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ेंगे। संतान के उच्चे आध्ययन, दाखिले व ब्रांच के चयन को लेकर भी चिंता रहेगी, परंतु मार्च तक आप इस चिंता से छूटकरा प लेंगे। पति- पत्नी के मध्य यदा- कदा खर्चों कि बात पर तो यदा – कदा किसी अन्य बात आप कोई बार हालातें से समझोता कर देंगे, क्योंकि तुला राशि का काम ही संतुलन करना है। वर्षान्त में किसी घनिष्ठ सदस्य से बिछोह हो सकता है। वहीं इस वर्ष घर में किसी नया सदस्य भी गुंज सकती है।
विद्दाधायन, पढ़ाई व कैरियर: आप प्रतियोगिता व विभागीय परीक्षा में विजयी रहेंगे। थोड़ी से मेहनत करने कि आवश्यकता है। कैरियर में कोई नया जाँब ऑफर आपको अप्रैल से अगस्ट के मध्य मिल सकता है। विद्दार्थीयों कि मेहनत आखिरकार रंग लाएगी। परंतु ज्यादा दूसरी क्रियाओं सोहबत व बुरी आदतों से बचने की जरूरत है। आलस्य व लापरवाही से वना –वनया काम बिगड़ सकता है। तंनख्वाह योग्यता से कुछ कम ही मिलेगी परंतु तनख्वाह से ज्यादा काम पर ध्यान दें तो आगे परिणाम अच्छे ही आयेंगे।
प्रेम-प्रसंग व मित्र: प्रेम सम्बन्धों इस वर्ष उजागर हो सकता हैं। प्रेम संम्बन्धों में थोड़ा सा ध्यान रखने की आवश्यकता है। कोई बार प्रेम- सम्बन्धों का असर आपके परिवारिक जीवन पर देखने की मिलेगा। मित्र व सहयोगी मुसीबत के वक्त आपके कोई खास काम नहीं आएंगी। प्रेम- सम्बन्धों के कारण कई बार पत्नी से भी सम्बन्ध तनावपूर्ण हो सकते हैं। प्रेमी-प्रेमिका की सलाह जरूर काम आएगी।
वाहन व शुभ कार्य: वाहन के रखरखाव पर खर्च होगा। कोई नया वाहन भी आप वर्ष के अंत तक खरीद सकते हैं। घर में शहनाई बजने का योग आ रहा है। कोई मांगलिक प्रसंग आयोजित होगा जिस पर आप जमकर खर्चा भी करेंगे।
हानि, कर्ज व अनहोनी: धन हानि के कारण इस वर्ष आपको बैंक से कर्ज लेना पड सकता है। व्याज का मीटर, किश्तों का झंझट कोई बार आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकता है। वाहन सावधानीपुवर्क चलाएं, आपकी गलत आदतों का त्याग कर दें, नशे –पते से परहेज करें।
यात्राएं : द्वितीय भाव में शनि खूब भ्रमण कराएगा शनि की साढ़ेसाती के कारण यात्राएं निरर्थक ही साबित होंगी। परिवार के साथ भ्रमण का कार्यक्रम बना सकते हैं।
उपाय: वर्ष अधिकाधिक शुभ परिणाम व प्रतीकार प्राप्त करने हेतु सर्बक्स्ट निवारण यंत्र गले मे धारण करें। सुगंधित द्रब्य युक्त एक सफ़ेद रंग का रुमाल जेब में रखें। भाग्य की प्रबलता हेतु कनियारी के सात पुष्प सात शुक्रवार तक माता दुर्गा से समर्पण पुर्बक समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्तकरे ।