Yearly Hindi Horoscope Karkata

Mesha
मेष

Brusha
वृष

Mithuna
मिथुन

Karkata
कर्क

Singha
सिंह

Kanya
कन्या

Tula
तुला

Bichha
वृश्चिक

Dhanu
धनु

Makara
मकर

Kumbha
कुंभ

Mina
मीन

Yearly Hindi Horoscope Karkata 2016

कर्क राशि

ग्रह स्थिति: वर्ष प्रारंभ में सूर्य षष्ठ भाब, मे चन्द्र व राहू तृतीय भाब मे, मंगल चतुर्थ भाव में, बुध सप्तम भाब मे, गुरु द्वितीय भाब मे, शुक्र शनि पंचम भाब मे, केतू नबम स्थान में स्थित हैं ।

वर्ष के आरंभ में राहू तिसरे स्थान में स्थित है, योतिष शस्त्र के अनुसार तीसरा राहू धन लाभ करता है। अतः यह साल २०१६ आपके लिए उपलब्धियों से भरा हुआ रहेगा। काम- काज के विस्तार को लेकर आप नई – नई योजनाएँ बनायेंगे व उन्हें कार्ज्यान्नित भी करेंगे। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष को ज्यादा उन्नतिकारक कहा जा सकता है। दस वर्ष धन कमाया के नए – नए स्रोत खुलेंगे। आप नई –नई बस्तुएं खरीदेंगे। किसी स्थाई संपति, फ्लाट, मकान या जमीन के खरीद के योग भी इस वर्ष बन रहे हैं। मकान के लिये आपको लोन लेना पड़ सकता है। वही वर्ष के आरंभ में तीसरा भाव का राहू गुप्त साधनों से रुपया दिखलायेगा। शत्रु पक्ष या कोर्ट – कचहरी के माध्यम से ही आपको इस वर्ष में किसी से धन प्राप्त होगा। द्दितीय भाव का गुरु ब्यपारिक व कार्यक्षेत्र में उन्नति के लिए अनुकूल रहेगा तथा इछित सफलता प्राप्त करने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे। राजनीतिक महत्व के व्यक्तियों उच्चाधिकारीयों से आपके संबंध बनेंगे तथा उनसे वांछित लाभ व सहयोग मिलेगा, आप इस समय स्वनाम अर्जित करेंगे। राज्य स्तर पर कोई वीशिष्ट सन्मान भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था द्दारा आपको प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक सुख –शांति व समृद्धि भी उत्तम रहेगी। घर परिवार में सभी लोग परस्पर प्रेम व मिल- जुल कर रहेंगे। आर्थिक दृस्टी से इस वर्ष में आप प्रचुर मात्रा में धन लाभ करने में सक्षम राहेंगे। आप खूब मेहनत करेंगे व उसका उचित परिणाम भी आपको प्राप्त होगा।

वर्ष आरंभ में दुसुरे स्थान में गुरु का परिभ्रमण कामों को त्वरित गति से निपटवायेंगे। शनि की ढैया का प्रभाव स्पट रूप से आपकी राशि पर दिखाई देगा। आर्थिक क्षेत्र में आप उन्नति हासिल करेंगे। लंबी दूरी की कुछ यात्राएं वर्ष के मध्य में शुभ व महत्वपूर्ण यात्रा भी संपूर्ण होगी। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है। कोई महत्व पोष्टिंग व इच्छानुसार तबादला मिलने के योग आ गए हैं।

मनसिक स्टीथी काफी अच्छे रहेगी। पुत्र–पूत्रियों के सबन्धोहोने के योग बन रहे है। संतान की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी। गुप्त सतृयों सक्रिय रहेगा। आपको इस समय अपने लोगों से साबधान रहेने की ज्यादा जरूरत है। संतान को इछित विषय व कॉलेज में प्रबेश मिला जायेगा। संतान की नौकरी, विवाह से संबन्धित समस्या से आप इस समय जरूर परेशान हो सकते हैं। संपति, विवाद, पारिवारिक स्थितियां अनुकूल रहेंगी। धनागमन के योग पूर्ण रूप से बन रहे हैं, अतः आप धार्मिक व सामाजिक महत्व के कामों में तेज निष्पादन केरेंगे । बड़े- बुर्जुगें का आशीर्वाद आपको इस समय में प्राप्त होगा। मार्च में ससुराल पक्ष से या सरकारी पक्ष से कुछ अनबन होने के असर नजर आ रहे हैं। १२ सितम्बर से २८ सितम्बर के मध्य काम- काज की स्थिति कुछ ढील ही रहेगी, पैसा प्राप्त होने महत्वपूर्ण व शुभ कार्य आपके हाथों से होने के आसार बन रहे हैं।

शारीरीक सुख व स्वास्थ्य : इस साल में स्वास्थ्य की स्थिती ठीक रहेगा। उदर विकार व पेट से सबन्धित कोई रोग फ़रवरी से अप्रैल के मध्य सक्रिय होगा। बाकी दिनो में आपका स्वास्थय एकदम उत्तम रहेगा। तीसरे भावमें राहू स्थिति से भाइयों से कुछ अनबन हो सकती है। गुरु अगस्ट तक द्दीतीय तथा तदुपरांत तृतिय में रहेंगे। पिता के स्वास्थय में परेशानी पैदा कर सकते है। जुलाई से अगस्ट के मध्य काम- काज की अधिकता से दिनचर्या अब्यबस्थित हो जाएगी। जिसका सीधा स्वास्थय पर देखने को मिलेगा। व्यायाम, योग खान- पान को संयमित व व्यबस्थित रखें।

ब्याबसाय व धन : आप सूझ – बुझ व तकनीक से बजेट बनाकर खर्च करेंगे। आलतू – फालतू के खर्चों में आपका विस्वास नही रहेगा। फिर भी मकान पर, ज़मीन जायदाद व संपति पर खर्च होगा, जिससे आपका बजेट भी गड़बड़ा सकता है। नौकरी में अफसर यदा कदा आपकी किसी बात पर नाराज़ करके सभी को अपना बना लेंगे। इस वर्ष आपको अचानक से व बड़ा धन प्राप्त करनेके कुछ अवसर मिलेंगे। व्यापार में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए आपको काफी संघर्षो व परिश्रमों का सामना करना पड़ेगा। पैतृक संपती से जुड़े कुछ मामलों में आपको कोर्ट का मुंह देखना पड़ सकता हैं। अक्तुबर से दिसम्बर के मध्य शनि व्यापार व आमदानी को चौगुना कर देगा। हालांकि इससे जो आपके व्यवसाईक प्रतिद्दन्दी व सहकर्मी हें, वे अंदर ही अंदर आपसे जलेंगे, इर्षो भाव रखेंगे। मेहनत में अतुट विश्वास रखते है, खूब मेहनत करेंगे व सुख रुपया कमाएंगे।

घर- परिवार, संतान व रिश्तेदार : घर- परिवार में आपके निदर्शन में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होगा। पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल व तारतम्य बना रहेगा, दोनों एक – दूसरे की छोटी- छोटी जरूरतों का ध्यान रखेंगे। पति-पत्नी के मध्य जो वैचारीक मतभेद व तनावपूर्ण स्थितियों का निर्माण हुआ था, उससे आपको निजात का इस वर्ष इतना अधिक सुख नहीं मिल पाएगा। संतान पक्ष को लेकर चिंता बनी रहोगी फिर वह चिंता चाहे संतान की शिक्षा, कैरियर, विवाह व परिवार अन्य किसी भी चीज से जुड़ी हुई हो। परिवार में आपका श्रेष्ठता बना रहेगा, सभी कुटुंवजन आपकी राय व सलाह को सहमियता देंगे।

पढ़ाई व कैरियर: इस वर्ष पढ़ाई में आप पूरी व मन से लग जाएंगे। इस साल जमकर मेहनत करेंगे। जनवरी तक का समय आपको लिए काफी चुनौतीयों से भरा हुआ रहेगा, एक और जंहा परिस्थितियों आपकी पढ़ाई में बाधक बनेगी व आप इन बाधायों से रुकावटों से न घबराते हुए लक्ष के प्रति सामर्पित भाव से आगे बढ़ेंगे। देवगुरु बृहस्पति का द्दितीय ओ तृतीय परिभ्रमण विद्दार्थियों को मेहनत का यथेष्ठ लाभ दिलाएगा। प्रेम- प्रसंगो से दूरी बनाए रखें। कैरियर के लिहाज में टेक्निकल में आप ज्यादा सफल देखे जाएंगे। अगस्त के जाँब में कोई बड़ा आंफर मिलेगा। नया ऑफर व नई ऑपर्चुनिटी के साथ आप वर्ष २०१६ का स्वागत करेंगे।

प्रेम व मित्र : प्रेम सम्बन्धों में मधुरता की स्थिति बनी रहेगी। अच्छे मित्रों का इस वर्ष साथ रहेगा। आप भी दूसरों के सुख दुःख में काम आएंगे, यही जज्बा आपको मित्रों में भी रहेगा। पति-पत्नी के मध्य भी रोमांस के अवसर मिलेंगे। अतः चारों तरफ सुंदरता ही सुंदरता का वातावरन रहेगा। पत्नी या प्रेमिका के साथ किसी एकांत स्थान पर घूमने नई सोच व नया आइडिया दे सकते हैं, जिस्से आपकी उलझन एक प्रकार से समाप्त हो जाएगी।

वाहन, खर्च व सुभ कार्य : इस वर्ष वाहन के रख – रखाव पर खर्च करना पड़ सकता है। एक विशेष बात का ध्यान रखना आवश्यक है की वाहन साबधानीपुर्बक चलाएँ। किसी भी प्रकार की लापरवाही का पारिणाम घातक हो सकता है। खर्च की अगर स्थिति देखेँ तो व्यापार में नई मशीन या नई तकनीक को लाने पर आप खर्चा कर सकते हैं। घर में कोई शुभ प्रसंग का आयोजन हो सकता है।

हानी, कर्ज़ व अनहोनी : आपको व्यापार में तो कोई खास नुकसान होगा नेहीं परंतु नौकरी में स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। आपके सहकर्मी आपके बाँस के कान भरेंगे। जो लोन आपने पहेले से ले रखा है, उसकी किरत समय पर जमा हो जाएगी। हालांकि अगस्ट के मध्य उसमें जरूर नियमितता आएगी। घर में किसी बड़े – बुजुर्ग के स्वास्थ्य में उतार – चढाव को लेकर अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

यात्राएं : ईस वर्ष में कोई विसेष महत्वपूर्ण यात्रा नेहीं होगी। छोटी मोटी यात्राएं जरूर होगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम भी बन सकता है।

उपाय : आपका राशि का स्वामी चन्द्र है। महामृतुंजय यंत्र कबच गले में धारण करें। सोमवार का ब्रत करें। गाय को चारा खिलाएँगे तो अच्छा रहेंगे । गाय पालतू न हो, यह प्रयोग भी सोमवार के दिन ही करें। बीमारी हो तो रोग निवृति के लिये वही यंत्र भी शयन कक्ष में लगाएँ। अपने शयनकक्ष में एक डीबामे दश रुपया सिद्धमंगला माँ के उद्देश्य में डाले। बर्ष तमाम लक्ष्मी की कृपा निरंतर बनी रहेगी।

error: Content is protected !!