Yearly Hindi Horoscope Makar 2016
मकर राशि
ग्रह स्थिति: वर्ष प्रारंभ में सूर्य द्वादश भाब, मे चन्द्र व राहू नबम भाब मे, मंगल दशम भाव में, बुध लग्न भाब मे, गुरु अष्टम भाब मे, शुक्र शनि एकादश भाब मे, केतू तृतीय स्थान में स्थित हैं ।
इस वर्ष आपके राशि स्वामी शनि एकादश भाव में स्तिथ होकर आपको मिश्रित परिणाम देगा, आर्थिक रूप से यह समय काफी सुभ है। खर्चों में कटौती करेंगे। तो ही गाड़ी पटरी पर चढ़ पाएगी। इस समय समाज में आपकी मान- प्रतिष्ठा में बृद्धि होगी, लोग आपका सन्मान एक प्रभावी व्यक्ति के रूप मे करेंगे। शत्रु व प्रतिद्वंदीयों पर विजय प्राप्त करने मैं आप सफल रहेगी। आर्थिक रूप से वर्ष तमाम अछा रहेगा। इच्छित मात्रा में धन व लाभ की प्राप्ति वर्ष की पर्यन्त होती रहेगी। वर्ष प्रारम्भ में बारह भाव में सूर्य पिता के स्वास्थ्य मैं गड़बड़ होने की आशंका है। अष्टम भाव में राहू तथा केतू की द्वितीय भाव में स्थिति स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव यदा क्दा करवा सकती है। नौकरी से जुड़े व्यक्तियों को प्रमोशन का अवसर मिल सकता है। इस वर्ष शारीरिक स्थूलता, मोटापन आकी चिंता का कारण बनेगा। छोटी- मोटी दुर्घटना हो सकती है। कोई छोटी-मोटी दुर्घटना या अप्रिय घटना घटित हो सकती है। लोंगों से संपर्क बनाने के मामलें में अप काफी आगे रहेंगे। वारिष्ठ राजनीतिक व्यक्तियों से इस वर्ष आपके सम्बन्ध अच्छे रहेंगे। अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
आर्थिक दृष्टि की यदि बात करें तो शनि एकादश भाव में परिभ्रमण कर व्यापार व कारोवार की स्थिति में उन्नति होगा। व्यवसायिक बाधाएं तो समाप्त होगी परंतू लाभ आच्छा हो पाएगा। चारों तरफ से आप मुसीबतों व समस्याओं से घिर रहेंगे। प्रेम- प्रसंगों एबं सफलता मिलेगी वही कोई पुराना प्रेमप्रसंग भी सामने आ सकता है। पदोन्नति में विलम्ब होगा। शत्रुयों से बचे और ध्यान रखें की नए शत्रु नहीं बनें। आपने संबोन्धियों व मित्रों से मधुर सबंधरखें। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए मिला-जुला रहेगा। पारिवारिक स्तर पर आप काफी सम्पूर्ण स्थिति में रहेंगे। चिकित्सा बिज्ञान में अध्ययनरत विद्दार्थीयों के लिए यह वर्ष निश्चित रूप से उन्नीतिप्रद रहेगा। दाम्पत्य संबोन्धे मे मधुरता का रस घुलेगा। संतान आज्ञा में रहेगी। हालांकि घर में किसी बड़े- बुजुर्ग का स्वास्थ्य जरूर हिचको खाएगा। पति-पत्नी के बीच के विवाद समाप्त होंगे। भागीदारी से भी संबोन्धों में मधुरता आएगा।
शारीरिक सुख एंव स्वास्थ्य: स्वस्थ्य में सुधार होगी मौसमी बीमारियों से परेशान रहेंगे। हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट स्ट्रोक, ब्रेन स्ट्रोक आदि के कारण थोड़ी सी परेशानी हो सकती है। व्यायाम, योग, डाइट को व्यवस्थित रखे, नियमित व संयमीत आहार से स्थितियों आपके पक्ष में बनेंगी। उदर विकार, वायु विकार आदि से परेशानी हो सकती है। वाहन सावधानी पूर्वक ही चलाएं, कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभवना है।
व्यवसाय व धन: व्यवसाय में धन लाभ मिल पाएगा परंतु ब्यापार की बढ़ोतरी के लिए किए गए आपके प्रयास सार्थक रहेंगे। नए शहरों में आपको आपना ब्यापार व कारोवार स्थापित करने के अवसर प्राप्त होंगे। शनि आय भाव का उन्नीति को लेकर परिश्रम व संघर्ष कराएगा। अगर आप नए व्यवसाय का बिचार कर रहे हैं, तो थोड़ा सा इंतजार करें। न चाहते हुए भी स्थानांतरण के योग बन रहे हैं। यदा कदा आर्थिक समस्यायों से आप परेशान रहेंगे। मैनेजर, कामदारों के भरोसे पर काम नहीं छोडें अन्यथा आपको इसका खमीवाजा भुगतान पड सकता है। खर्चों में कटौती करें, कियोंकि आम्दानी तो इतनी नहीं हो पाएगी, अन्यथा उधार लेने की नोवत भी आ सकती है। अगस्त से दिसम्बर के मध्य आपको आपकी मेहनत व परिश्रम का लाभ मिल जाएगा। पिछले वर्षों से चली आ रही व्यवसायिक बाधाएं व आर्थिक बाधायों की समाप्ती की ओर ध्यान देंगे।
घर-परिवार, संतान व रिस्तेदार: पारिवारिक दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहेगा। माता- पिता के स्वास्थ्य को लेकर जो चिंता थी वह समाप्त हो जाएगा। घर परिवार वाले आपको सपोर्ट करेंगे। परिवार को एक शत्रु के लिए आप प्रयास करेंगे। पति-पत्नी में आपसी गलतफमियों का निराकरण होगा। प्रेमसम्बन्ध नवम्बर – दिसम्बर में उजागर होने के कारण दाम्पत्य संबोन्धों में खिंचाव बढ़ सकता है। स्त्रियॉं अपनी हानी प्रबृती को टालने को कौशिश करें। समय व परिस्थियों के साथ तालमेल करके काम करें।
पढ़ाई व कैरियर: इस वर्ष चिकित्शा विज्ञान से संबन्धित विद्दार्थीयों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। अछा शिक्षा के लिए मनचाहे शिक्षण संस्थान में प्रवेश व दाखिला मिल जाएगा। ब्रांच भी इच्छा के अनुसार ही मिलेगी। कैरियर को देखे तो नौकरी में नया जाँब ऑफर आपको मिल जाएगा। विदेश के अध्ययन की संभावनाएं प्रबल हैं। कैरियर में बड़ा सूजोग अगस्त / सितम्बर में देख रहा हूँ।
प्रेम- प्रसंत व मित्र: प्रेम सम्बोन्धों में मधुरता की स्थिति रहेगी। प्रेमी प्रेमिका से गलतफहमियों व वैचारिक मतभेदों का निराकरण होगा। चाहकर भी अपने प्रेम- सम्बोन्धों को गुप्त नहीं रख पाएंगे। मित्र मुसीबत के समय आपके काम आएंगे। ब्यापार में थोड़ा सा उतार चढ़ाव के समय समय मित्र काम आयंगे।
वाहन, खर्च व शुभकार्य: इस वर्ष शुभ कार्य आपके हाथों से होने के योग बन रहे हैं। अगस्त के पश्चात कोई शुभ प्रसंग आ सकता है जिसमें खर्चों होगा। शुभ कार्य के योग आ गए हैं। घर में विवाह योग्य कन्या या वर के विवाह को तैयारियां चलेंगी वहीं खर्च पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
हानी, कर्ज़ व अनहोनी: व्यापार में लाभ होने की पूरी-पूरी संभावना है। सावधान रहें। कोई अनहोनी भी आपके साथ हो सकती है। इस समय अचानक कोई एसी घटना घटित होगी, जिससे आप परेशान हो सकते है। खर्चो पर नियंत्रण नहीं किया तो उधार लेने की भी जरूरत आ सकती है।
यात्राएं: छोटी मोटी यात्राएं वर्ष पर्यन्त चलती रहेंगी, परंतु यात्राओं से कुछ खास हाली हो पाएगा।
उपाय: राशि स्वामी शनि का व्रत करें। चिटियों को भोजन कराएं। भीकरी को हरड़ की उडद की कचौरी खिलाएँ। शनियंत्र कबच गले मैं धरण करें। बैंगनीरंग वस्त्र भी धारण करें।