Yearly Hindi Horoscope Singha 2016
सिंह राशि
ग्रह स्थिति: वर्ष प्रारंभ में सूर्य पंचम भाब, मे चन्द्र व राहू द्वितीय भाब मे, मंगल तृतीय भाव में, बुध षष्ठ भाब मे, गुरु प्रथम भाब मे, शुक्र शनि चतुर्थ भाब मे, केतू अष्टम स्थान में स्थित हैं ।
वर्ष प्रारम्भ में राहू दूसरे स्थान में गतिशील होकर धन का नाश करायेगा। ईस समय शत्रु बलवान रहेंगे। रोग की प्रबलता रहेगा। फरबरी मास से टीसिरा भाव के एनेपर डिसेम्बर तक् केतू की स्थिति से यश आपको इस वर्ष खूब मिलेगा। वर्ष भर की स्थिति पर दृष्टि डालें तो सिंह राशि वाले के लिए यह वर्ष समस्या ही रहेगा। मिश्रित फल मिलेंगे। अगस्ट पश्चात गुरु की स्थिति द्दितीय भाव में रहेगी। धन कमाने का मौकाही मिलेगा । धर्म के प्रति आए में अतूल श्रद्धा रहेगी। परोपकार, समाज सेवा व परहित जैसी भावना से ओत – प्रोत रहेंगे।
शारीरिक स्वास्थ्य की ओर द्रुष्टि डालें तो कभी उतार तो कभी चढावकी सी स्थिति रहेगा। यात्रायों का खूब दौर रहेगा। स्वास्थ्य सुख इस वर्ष में पूरा हे, इस वर्ष कम काज में भी आपको वांछित सफलता मिल ही जाएगी। नौकरी में आपका तबादला इच्छानुसार इस वर्ष ही जाएगा। समाज में आपकी छवि व प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। आर्थिक दृष्टि से भी वर्ष शुभ रहेगा। व्यापार में प्रचुर मात्रा में लाभ व धनार्जन होता रहेगा। यदा कदा शुभ फलों के साथ आपको अल्पमात्रा में अशुभ फल भी प्राप्त होंगे।
पारिवारिक सुख : शांति मध्यम ही रहेगी। परिबारीक लोग- मिली जुलकर रहेंगे। आबश्यक मात्रा में धनार्जन करेंगे। व परिबारीक जरूरतों के मुताबिक इसे ख़र्च भी करायेंगे। भौतिक सुख – सुबिधा व ऐस्वर्य में बृद्धि करते हुए आप इस वर्ष कोई नई बस्तु की खरीददारी कर सकते हैं। मानषिक रूप से आप शांत रहेंगे एवं शांतिपूर्वक आप अपने सांसारिक कार्योकलापों को सम्पन्न करेंगे। इस वर्ष में विरोधी व शत्रु आपका कुछ भी नेहीं बिगाड पाएंगे। कोई बार चीजें हाथ से निकलती हुई भी दिखाई दोगे। ९७ अक्टोबर से ९६ नभेम्बर के मध्य नीच का सूर्य आपकी उन्नति में बाधक बनेगा। काम बनते –बनते रुक जाएगा। जमीन जायदाद की खरीद वा प्राप्ति के लिए मई, जुन् तथा अगस्त, सितम्बर माह बहुत बढ़िया है। इस दौरान प्रमोशन के योग बन रहे हें। कोई महर्त्वपूर्ण व्यापारिक ड़िल, अनुबंधन या करार इस दौरान हो सकता है। कोर्ट कचेहरी व अन्य सरकारी महकमों में भी आपकी जीत का डंका बजेगा। आम्दानी सुचारु रूप से चलती रहेगी। पति- पत्नी के सम्बधें में मधुरता का रस धुलेगा। संतान को लेकर जो चिंता चली आ रही थी, उससे अगस्ट १६ के बाद द्वितीय गुरु आकर मुक्ति दिलाएगा। इस वर्ष आप अपने संबंधें को भूनने में कामयाब रहेंगे।
शारीरिक सुख एवं स्वास्थ्य: इस वर्ष शारीरिक स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम फलप्रद रहेगी। आठवें भाव में केतू के कारण स्वास्थ्य में यदा –कदा उतार – चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। पैरों से संबन्धीत रोग होने की संभावाना है। कुंडली में यदि दशा की स्थिति भी खराब हैं, तो स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उदरपिडा, मोटापा व अन्य इसी तरह के रोग तकलीफ देहो सकते हरशल्य चिकिस्वा की अगर बात करें तो सूर्य – नवम्बर में नीच का आकर शल्य चिकित्सा की स्थितिया पैदा कर सकता है। एक वीशेष बात और की वाहन सबधानिकपूर्बक चलाएं, कोई अप्रीत घटना घटित होने की संभावना है। घर में किसी बड़े – बुजुर्ग के स्वास्थ्य में यदा –कदा उतार चाढाव के चलते अस्पताल में जाना पड़ सकता है।
ब्यापार, व्यवसाय व धन : इस वर्ष ब्यापार व व्यवसाय में कभी उतार व कभी चढ़ाव की स्थिति रहेगी। जमीन-बिल्डिंग कन्स्ट्रकशन से संबन्धित व्यपारियों को लाभ होने की उम्मीद है। कैरियर में कोई खास जंब तो नेहीं मिल पाएगा,राहू के धन व बिक्रम भाव में होने के कारण इस वर्ष आप पर ‘’आमदनि आठन्नी व ख़र्च रुपया’’ वाली कहावत चरितार्थ होगी। धन का संग्रह व संचय नहीं हो पाएगा। पैसा आएगा व ख़र्च होता चला जाएगा। ब्यापार में इस वर्ष किसी नई तकनीक का इस्तेमाल व प्रयोग आप कर सकते हैं, जिसका आउटपुट या कहना चाहीए लाभ आपको वर्ष के अंत तक मिल पाएगा। बांस व सह कर्मियों से कभी छोटी – मोटी हिसाब – किताब की बात को लेकर तनाव व मतभेद हो सकता है। और तो आपको मिलेंगे, परंतु समय पर माफ नहीं दे पाने की वजह से या कभी क्वालिटी की वजह से ऑर्डर केंसिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर व्यपार में जबरदस्त मेहनत व परिश्रम करना पड़ेगा।
घर-परिवार, संतान व रिस्तेदार : इस वर्ष पारिवारिक दृष्टि से नई तक संतान को लेकर चिंता रहेगी,संतान के अध्ययन, शिक्षा, विवाह व कैरियर को लेकर चिंता की स्थिति रहेगा। परंतु अगस्ट के बाद संतान को लेकर चिंतामुक्त होगा। संतान को मनोइच्छित कॉलेज या ब्रांच में प्रवेश मिलने से मन थोड़ा सा हल्का रहेगा। विवाहयोग्य संतान की अगस्ट के बाद विवाह की स्थितियों बनेंगी। परिवार में माता, पिता या वड़े- बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंताजनक परिस्थिति रहेगा। रिस्तेदार मुंह पर तो आपकी प्रशंसा करेंगे, परंतु पीठ पीछे आपकी बुराई व आलोचना करेंगे। जीवन साथी व पति- पत्नी का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवन के हर मुसकिल मोड पर आप अपने जीवन साथी को अपने पास पाएंगे।
विद्दाध्यान, पढ़ाई व कैरियर: पढ़ाई में विद्दार्थीयों को इस वर्ष अनुकूल सफलता मिल जाएगी। तकनीकी विद्दार्थी अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं मैनेजमेंट फील्ड से जुड़े हुए विद्दार्थी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नेहीं दे पाएंगे। चीजों अंतिम समय प्रमोशन के चान्स उत्तम हैं। लक्ष्य की प्राप्ति के लेए पूरी शिद्दत व मेहनत से प्रयास करने की जरूरत हैं। सरस्वती यंत्र गले में धरण करें। उससे आपकी यादरत बढ़ेगी। पढ़ाई में बार-बार रुकाबटें तो आएंगी, परंतु आपकी मेहनत के आगे आखिरवार सभी को झुकना पड़ेगा।
प्रेम- प्रसंग व मित्र : प्रेम- संबोधों के इस वर्ष उजागर होने की सम्भावना हें। मित्रों का साथ रहेगा। मित्र आपको मुशकील वक्त में सहयोग करेंगे। प्रेम- सम्बन्धों में गलतफहमियों का निराकरन होगा। सूर्य के कारण आप अपने प्रेमी को अपनी तरह से चलना चाहेंगे। रोमान्स के पूरे अवसर मिलेंगे। कई बार तो इसी रोमन्स व प्रेम के कारण परिवार का वाताबरण भी तनावपूर्ण बनेगा।
वाहन, खर्च व सुभ कार्य: इस वर्ष कोई सरकारी लफड़ा या पंगा हो सकता है जिसमें रेखित व लेन – देन में आपको काफी हानी होगी। स्वास्थ्य का रेगुलार चौकअप, योग, व्यायाम व खान –पान में साबधानी से आप अनहोनी से बचे रहेंगे।
यात्राएं: इस वर्ष छोटी –मोटी समीप की यात्राएं होंगी। छुट्टियों मैं बच्चों व परिवार वालों के साथ यात्रा का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय: सिंह राशि वालों को सर्बबाधा प्रशमन यंत्रकबच गले में धारण करें। सूर्य को रोजाना प्रातः 6 बजे से पूर्व अर्घ्य दें। रविवार का ब्रत करें । लाल रंग का सुगंधित रुमाल पास में रखने से भी सूर्य भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा ।