Yearly Hindi Horoscope Kanya

Mesha
मेष

Brusha
वृष

Mithuna
मिथुन

Karkata
कर्क

Singha
सिंह

Kanya
कन्या

Tula
तुला

Bichha
वृश्चिक

Dhanu
धनु

Makara
मकर

Kumbha
कुंभ

Mina
मीन

Yearly Hindi Horoscope Kanya 2016

कन्या राशि

ग्रह स्थिति: वर्ष प्रारंभ में सूर्य चतुर्थ भाब, मे चन्द्र व राहू निजी भाब मे, मंगल द्वितीय भाव में, बुध पंचम भाब मे, गुरु द्वादश भाब मे, शुक्र शनि तृतीय भाब मे, केतू सप्तम स्थान में स्थित हैं ।

द्दादश गुरु का प्रभाव आपको परेशान करेगा। चिंताएँ व तनाब की स्थिति ज्यादा रहेगी। शारीरिक ब्याधियों से समय समय पर आप कष्टानुभूति करेंगी। काम व परिश्रम का उतना लाभ नेहीं मिल पाएगा, जितना मिलना चाहिए। यह वर्ष पीछ्ले वर्ष की अपेक्षा और ज्यादा हानिकारक रहेगा। उदर विकार, अपच व वहु विकार संबंधी परेशानी से आप परेशान रह सकते हैं। भाईयों से संपत्ति व बटवारे को लेकर कोई बार विवाद व तनाब की स्थितियां बनेंगी, परंतु वाक्पटुता व चतुराई से आप उन मामलों मैं निपटा लेंगे। आपकी राशि का स्वामी बुध है, अतः बुद्धि के मामले मैं आप बहुत हे तेज रहेंगे। आप जीनियस रहेंगे। परंतु आपके दिमाग व योग्यता का लाभ दूसरे लोग उठा लेंगे। शत्रु व विरोधी जरूर हारवि होंगे। शल्य चिकित्सा का अगर आप विचार एसजे रहे हैं, तो जंहा तक हो सके टालें, फिर भी ज्यादा इमरजेनसी होने पर अगस्ट मैं जब गुरु कन्या राशि मैं आएगा इस मैं विचार किया जा सकता है।

मोटापा, पेट की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं। चोट, वाहन दुर्घटना की संभावना भी बन रही हैं । इस वर्ष आपको कदम-कदम पर सावधान रहना पड़ेगा, हो सकता है किसी साजिश या षडयंत्र का आप शिकार हो जाएं। कन्या राशि पर देवगुरु बृहस्पति की स्थिति के कारण एक अच्छी बात यह रहेगी की इस मुश्किल वक्त में भी आपका परिवार आपके साथ रहेगा। मित्र, संबंधी, व रिस्तेदार आपको भरपूर सहयोग करेंगे। व्यपार व कारोबार में भी नुकसान होनी के योग बन रहे हैं, अपरचित व्यकित्यों से सतर्क व सावधान रहें। नौकरी शुदा जातकों को इस वर्ष शुभ समाचार मिलेगा। प्रमोशन व इच्छानुसार तबदला होने का योग बन रहा है। धार्मिक कृत्यों मैं आपकी रुचि रहेगी व धार्मिक व सामाजिक कार्यों पर इस वर्ष के अंत में आप खर्चा कर सकते हैं। राजनीति मैं आपकी गहरी रुचि रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ व सहयोग आप को कहाँ से कहाँ पहुंचा सकता है। विद्दार्थीयों का मन पढ़ाई मैं लगेगा। प्रतियोगी परीक्षा अशुभ पक्ष में आएगा। इस वर्ष आप खर्चा तो करेंगे ही परंतु कोई अशुभ व अप्रिय समाचार आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकता है। दाम्पत्य संबोन्ध्यों में मधुरता की स्थिति बनी रहेगी।

शारीरिक सुख एवं स्वास्थ्य : स्वास्थ्य की स्थिति वर्ष पर्यन्त ठीक ही रहेगी। यदा-कदा शारीरिक ऊदबिघ्नता महसूस करेंगे। व्ययस्थ राहू स्वराशिस्थ बृहस्पति गोचरवश विशेष ध्यान देना पड़ेगा। पेट से संबन्धित रोग व अन्य मौसमी बीमारियों आपको पारेशान कर सकती हैं। आपको अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ सकता है। थोड़ी सी गड़बड़ होने पर तुरंत प्रभाव से डॉक्टर की सलाह लें।

व्यवसाय व धन : आप काम-काज पर ध्यान नेही दे पाएंगे। कार्यक्षमता व कार्यकुशलता मैं कमी आएगी। सफलतापुर्बक काम को करने के लीए आपको मेहनत ज्यादा करनी पड सकती है। एकाग्रचित होकर काम को करें, व्यर्थ के विवादों में न पड़ें तो मैं आपको यह सलाह दूंगा की अपरिचित व्यक्तियों पर बिलकुल भी भरोसा नेहीं करें और अनुचित कार्य को फिलहाल बंद ही रखें, इस समय अपमान हो सकता है, राजकीय आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। किसी सरकारी मुसीबत में आप पड़े सकते हें। वितिय मामलों पर विशेष नजर रखें, आपके व्यपारिक संस्थान में बहुत संभव है की कोई व्यक्ति आपके साथ चोट कर रहा हो, अपने खर्चों पर लगाम रखें, कियोंकि आमदानी पर तो आपका नियंत्रण है नेहीं, उसे बढ़ाना बेशक आपके हाथ में न हो परंतु खर्चों पर नियंत्रण कर, आप आर्थिक संतुलन को बनाए रख सकते हैं। पैतृक संपति को लेकर कुछ विवाद की स्थितियाँ बनेगी, परंतु किसी पारिवारिक सदस्य की मध्यस्थता से व स्थितियाँ भी टाल जाएगी। कोई मामलों में आपको बृहद द्रुस्टिकोण रखना पड़ेगा।

घर- परिवार व रिस्तेदार: आप कन्या राशि के व्यक्ति हैं, घर-परिवार मैं कोई चीजों परित्याग करना आप जानते हैं। वर्ष २०१६ के वारे मैं यह वर्ष इस दृस्टिकोण से उत्तम ही कहा जाएगा। दाम्पत्य संबंध्यों में मधुरता का रस घुलेगा। चारों तरफ से खुसियाँ आएंगी। घर में किसी नन्हें मेहमान के आगमन का शुभ प्रसंग आ सकता है। काम- काज के तनाव का बोझ यदा – कदा आपके पारिवारिक जीवन पर पड सकता है, परंतु जीवनसाथी का सहयोग व उदारता आपको सभी प्रकार की परेशानियों से राहत व चैन दिलाएगा। पति/पत्नी जीवन साथी का विपरीत परिस्थियों में सहयोग मानसिक स्थिति को सुधरते देखा जाएगा। संतान को उसकी इच्छा के अनुसार कॉलेज मैं दाखिल मिलेगा वहीं ब्रांच भी इच्छा के अनुरूप ही मिलेगी। अहम को आडे न आने दें, बचों से भी नरमाई से काम लें, छोटी –मोटी गलतियों की अनदेखी करने मैं ही मजा है।

पढ़ाई व कैरियर: विद्दार्थीयों के लिए वह वर्ष मिश्रित फलप्रद कहा जाएगा। पढ़ाई मैं एक ओर जहां आप जमकर मेहनत करेंगे, वही लाभ उत्तम नेहीं मिल पाएगा। गुरु का पूजन व दान करना चाहिए तथा गुरुवार को बाएँ हात में नीलम या लोहे की अंगूठी धारण करनी चाहीए। कैरियर में आपको बेहतर जाँब ऑपर्चुनिटी मिल सकती है। तकनीक से जुड़े हुए विद्दार्थीयों को अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी व आर्थिक क्षेत्र के विद्दार्थी इतना उच्छा परफ़ोर्म नहीं कर पाएंगे।

प्रेम-प्रसंग व मित्र: प्रेम सम्बोन्धों में मधुरता रहेगी। महिला मित्र की मदद से आप अपना भाग्य चमका सकते हैं। प्रेम-सम्बोन्धों में आपको धन, समय खर्च करना पड़ेगा। परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाकर रखें। आपके जीवन में कोई तीसरा व्यक्ति भी आएगा। प्रेमिका व प्रेमिक के परिवार वालों के सामने प्रेम संबोन्ध उजागर हो सकते हैं। मित्रों की अगर बात करें तो जब भी आप विचलित होंगे, आपने मित्र को अपने साथ खड़ा पाएंगे। कुछ नए मित्रा व प्रशसोको का नाम भी आपकी डायरी में जुड़ सकता है।

वाहन व शुभकार्य : वाहन बार बार परेशान करेगा। गाड़ी चलती चलती अटक जाएगी। वाहन पर आपको खर्च करना पड़ेगा। शुभ कार्य इस वर्ष के अंत में हो सकता है। घर व संपति के रखरखाव पर आप खर्चा कर सकते हैं। कोई नया इलैक्ट्रिक उत्पाद खरीद सकते हैं।

होनी, फर्ज़ व अनहोनी: व्यापार मैं हानी की स्थिति रहेगी। व्यापार में नया प्रयोग आप नेहीं करें। धन हानी हो सकती है। ब्यापार में किसी डेड लिने में आपका पैसा फंस सकता हैं। कर्ज़ कुछ चीजों के लिए आपको लेना पड़ सकता है। ऋणमुक्ति के लिए ऋण मुक्ति प्रदायक गणपति यंत्र पूजा में स्थापित करना भी कर्ज़ से मुक्ति दिलाएगी।

यात्राएं : यात्रा की आप यदि योजना बना रहे हैं तो फिलहाल टाल दें, यात्रा कष्टदायक हो सकती है, और संभव है की वांछित परिणाम प्राप्त ना हों।

उपाय : इस वर्ष आप राहुकी शांतके लिए च्छिन्नमस्ता कबच गले में धरण करें। गणपति को यंत्र धारण करने से ब्यापार व काम काज मैं अनुकूल स्थितियाँ बनेंगी। बुधवार का ब्रत करना भी शुभ है। संतान को प्रेम व उचित मान सम्मान दें। गणपति महाराज की आराधना करें। ॐ गं गनपतये नमः मंत्र की एक माला जरूर फेरें, गणपति को बुधवार को १०८ दुर्वा चढ़ावे व मोदक का भोग लगावें। भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होगा और चारों तरफ से खुसियाँ, समृद्धि की प्राप्ति होगी।

error: Content is protected !!