Yearly Hindi Horoscope Mithuna

Mesha
मेष

Brusha
वृष

Mithuna
मिथुन

Karkata
कर्क

Singha
सिंह

Kanya
कन्या

Tula
तुला

Bichha
वृश्चिक

Dhanu
धनु

Makara
मकर

Kumbha
कुंभ

Mina
मीन

Yearly Hindi Horoscope Mithuna 2016

मिथुन राशि

ग्रह स्थिति – वर्ष प्रारंभ में सूर्य सप्तम भाब, मे चन्द्र व राहू चतुर्थ भाब मे, मंगल पंचम भाव में, बुध अष्टम भाब मे, गुरु तृतीय भाब मे, शुक्र शनि षष्ठ भाब मे, केतू दशम स्थान में स्थित हैं ।

इस वर्षमें शनि की स्थिति छठवा भाब मे चलायमान होकर रोग की प्रबलता रहेगा ।शत्रुओ को बलबान करेगा। ऋण प्राप्तिहोगी आर्थिक रुपसे आप उन्नति करेंगे । क्रोध व गुस्सेपर काबू रखनेकी जरूरत हे । शत्रुवकों सामना आप बड़िही चतुराई, साहस व बीबेक के साथ करेंगे । ब्यापार व काम-काज की स्थिति को सुदृढ़ करेगा। बांस व कार्यक्षेत्र मे आपका दब दबारुतबा व रुबाब बढ़ेगा । जो काम काफीलंबे समयसे अटके हुए पडेथे वह सम्पन्न हो जाएंगे। स्वस्थ्यमे उतार चढ़ाव होगा । ससुराल से संबन्धित कोई अप्रिय समाचार सुनने को मिल सकता हे । जिबनसाथी के स्वास्थ्यमे उतार चढ़ाव रहेगा । ब्यापार व काम काज मे नबीनता की स्थिति को दर्शा रहा हे । सौभाग्यकी दृष्टिसे स्थितिया काफी आपके नियंत्रण मे रहेंगी । प्रचुर मात्रामे धन की प्राप्तिहोगी। आपकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ रहेगी । कार्यक्षेत्र मे आपको बाँछित उन्नति व सफलता प्राप्तहोगी। नयाअर्डर, नया एग्रीमेंट, अनुबंध व करार हो सकता है जिसका प्रभाब आगेचलकर डिसेंबर तक मिलेगा।

ज्योतिष, धर्म,आध्यात्म, तंत्र-मंत्र में आपकी गहरी रुचि रहेगी। इस बर्ष सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। दूर दूर तक आपकी प्रसिद्धि फैलेगी जीसे सभी लोग आपके प्रभाब को स्वीकारेंगे तथा आपका हार्दिक सम्मान करेंगे। अबिबहितों के बिबाह की बर्ष के अंत तक संभाबना है। बृद्ध जनों को थोड़ी सी स्वस्थ्य की परेशानि के कारण ईस बर्ष के मध्य मे आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ेंगे। बड़े बुजुर्ग का स्वास्थ्य गड़बड़ होगा। संपती संबंधी विबाद आपका इस बर्ष उलझा सकता है।तृतीय भाब में गुरु की स्थिति के प्रभाब से आपको कोर्ट-केस से संबन्धित काफी रुकबटें व अडचनें झोलनि पड सकती है। बार-बार कोर्ट के चकोरों से आप परेशान हो जाएंगे। शत्रु पक्ष से साबधान रहेने की जरूरत है। पारिबारीक जीवन में अशांति व कलह का बाताबरण पैदा करेगा।

इस समय आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। सवास्थ्य संबंधी समस्याएं समाप्त हो जएगी व लम्बे समय से लम्बित पड़े मामले भी इस समय समाप्त होंगे। पुराने मित्रो मिलेंगे। दीपाबली के समय में कोई पुराना बिवाद निपट जाएगा।

शारीरिक सुख एबं स्वास्थ्य : शनि छठ्वा होकर स्वास्थ्य में परसानिया पैदा करवाएगा। स्वास्थ्य की नियमित चेकआप करवाते रहें। चौथा भाब का राहू उदर विकार व पेट से सम्बन्धित समस्या हो सकती है। मौसमी बीमारियों से भी सावधान रहें। चौथा का राहु रक्त विकार से संबन्धित बीमार दे सकती है। बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर काफी परिशनियों का सामना करना पड़ेगा। भोजन व ब्यायम को नियमित रखेँ। रोजाना पैदल चलना भी आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम। पितातुल्य ब्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रहेगी। वाहन चलाने में थोड़ी सी सबधानी रखें।

 व्यापार, व्यबसाय व धन: व्यापार व कारोबार की दृष्टि से यह बर्ष उत्साहदायक है। जमीन, कपड़े व लोहे से जुड़े जातकों को खुस होने की जरूरत है। ब्यापार में आपको जबरदस्त आर्थिक लाभ प्रकट होगा। बर्षतमाम पूरी ऊर्जा से आप लगे रहेंगे। काम-काज में आपको अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण पोस्टिंग आपको मिल सकती है। धन व पैतृक सम्पती को लेकर कुछ बिवाद की स्थितियाँ बनेंगी। कोर्ट-केस में हालत कुछ चिंताजनक रहेगी। पैसा इस समय आपके पास आएगा, परंतु खर्च हो जाएगा। अक्टूबर से डिसेंबर के मध्य में तो लोन लेनेकी भी स्थिति हो सकती है। यत्न से धन प्राप्ति के प्रबल आसार है। सीतम्बर व अक्टूबर में व्यपार की स्थिति नीच की रहेगी, जो व्यपार में उतार – चढ़ाव की स्थिति लाएगा। जिससे आप अपने ग्राहकों पर ही उतेजित हो जाएंगे। क्रोध पर अपने आपको काबू में रखें। जमीन के लिए भी इस समय निबेश नहीं करें। सेयर्स का निबेश इस समय लाभ दिला सकता है।

घर-परिवार, संतान व रिश्तेदार : भाबनाओं के आवेश में आकर आप कोई बार गलत निर्णय ले बेठेंगे। बर्ष २०१६ में स्थितियाँ काफी हद तक आपके पक्ष में रेहंगी। पारिवारिक स्थितियों मे तनाव लाएगा। बर्ष के आरंभ में आप इतना अधिक व्यस्त रहेंगे की आपको स्वयं के लिए भी समय नहीं पाएगा। आप कोई नई उपलब्धि प्राप्त कर सकते है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता का निराकरण होगा। पति-पत्नी मे जो मतभेद फिछ्ले कुछ समय से चले आ रहे थे , व स्वत: ही समाप्त हो जाएंगे। बर्ष के अंत मे किसी मांगलिक प्रसंग का आयोजन भी घर मे हो सकता है। अबिबहितों के विवाह की संभाबनाएं प्रबल है, जीबन शैली मैं महत्वपूर्ण प्रबर्तन की आवश्यकता आप महसूस करेंगे। घर मे किसी मेहमान की आगमन की संभाबना से भी इंकार नेहीं किया जा सकता। इस सब के बीच भी संतान के कैरियर व बिजनेस की चिंता आपको खाए जाएगी। इष्ट मित्रों व रिशतेदारों के लिए भी आप अपने बिजी शिड्यूल से समय निकलेंगे।

विद्दाध्यान, पढ़ाई व कैरियर: मिथुन राशि के विद्दार्थियों को इस बर्ष पढ़ाई मे जोरदार सफलता मिल जाएगी। चौथे भाब मे राहु के स्थिति अछि जाएगी। थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है ओर परिणाम आपके पक्ष में रहेगा। विद्दार्थि वर्ग अपने सह विद्दार्थियों के साथ घूमने-फेरने, पिकनिक व आउंटिंग का प्रोग्राम बना सकते है। मन पढ़ाई से उठ जाएगा वहीं कैरियर की दृष्टि से आपके दिमाग में कई प्रकार के बिचार जन्म लेंगे। कैरियर को उतने में किसी अनजान व अपरिचित आदमी का आपको सहयोग रहेगा। लोंग आपकी योग्यता व काबिलीयता का लोहा मानेंगे।

प्रेम-प्रसंग व मित्र: मिथुन राशि बाले लोग भाबनात्मक होते है, प्रेम व रोमाँस के मामले मे ये लोग जल्दी ही भाबनाओं के बहाव मे आ जाता है। कुछ येसा ही इस बर्ष भी आपके साथ होने जा रहा है। उतरार्ध्द में प्रेम-प्रसंग के उजागर होने का भय है, तो थोड़ा-सा सबधान रहे। प्रेमिका आपकी योग्यता से काफी प्रभाबित रहेगी। मित्रों का जहां तक प्रश्न है, ऐसे लोग चुनिन्दा मित्र ही बनाते है, परंतु उन्हे अच्छी तरह ठीक वीचार करके ही बनाते है। बिबाहित लोग के प्रेम सम्बन्धों का जहां तक सम्बन्ध है,वे अपने जीबनसाथी से ही प्रेम करेंगे। मित्रों से सहयोग भी आशा के अनुरूप ही मिलेगा।

वाहन, खर्च व शुभ कार्य: देवगुरु बृहस्पति आपकी राशि से तृतीय व शनि षष्ठ स्थान में चालयमान होकर वाहनयोग की संभाबनाओं को पुष्ट करेगा। नया वाहन खरीदने का योग है। कुल मिलाकर वाहन व खर्चा होगा। पुराने वाहन को भी सुधरवाकर नया बना सकते है। एक बात और मेंटेनेंस व रख-रखाव पर खर्चा ज्यादा करेंगे। शुभ कार्य मे भी बर्ष अंत मे व्यय होगा। किसी नयी बस्तु को आप खरीदेंगे। इसके अलावा कोई धार्मिक या सामाजिक महत्व का कार्यक्रम भी आपका सम्पन्न होगा।

हानी, कर्ज व अनहोनी: इस बर्ष किसी नजदीकी ब्यक्ति से बिछोह पूर्वार्ध्द में संभब है। बुध आपकी राशि का स्वामी होकर अष्ठम स्थान में स्थिति है, अतः साल के आरंभ में ही किसी नुकसान से आपका सामना कराएगा। इस वर्ष कर्ज़ बढ़ा सकता है परंतु अगस्त तक आप सभी कार्जे व ऋणों से मुक्त हो जाएंगे। व्यापार में आपका अपना ही कोई घनिष्ठ व्यक्ति आपके साथ विश्वासघात कर नुकसान को बढ़ा सकता है।

यात्राएं : इस वर्ष आप धार्मिक महत्व की कोई यात्रा का प्रोग्राम आप बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त अक्टुबर से दिसेम्बर के मध्य व्यापारिक व काम के महत्व की यात्राएं आप करेंगे।

उपाय : आपका राशि स्वामी बुध है। ग्रह आराधना करें। महत्वपूर्ण मिशन व काम पर जाने से पूर्व ॐ रां राहबे नमः नौ वार उच्चारण करके निकलें। सर्बकष्ट निवारण यंत्र पुजा करें व छिन्नमस्ता कबच गलेमें धारण करें।

error: Content is protected !!