Yearly Hindi Horoscope Brusha

Mesha
मेष

Brusha
वृष

Mithuna
मिथुन

Karkata
कर्क

Singha
सिंह

Kanya
कन्या

Tula
तुला

Bichha
वृश्चिक

Dhanu
धनु

Makara
मकर

Kumbha
कुंभ

Mina
मीन

Yearly Hindi Horoscope Brusha 2016

ब्रूष राशि

Yearly Hindi Horoscope Brusha

ग्रह स्थिति: वर्ष प्रारंभ में सूर्य अष्टम भाब, मे चन्द्र व राहू पंचम भाब मे, मंगल छठवा भाव में, बुध नबम भाब मे, गुरु चतुर्थ भाब मे, शुक्र शनि सप्तम भाब मे, केतू एकादश स्थान में स्थित हैं ।

ईस वर्ष संतान को लेकर जहां एक और चिंता रहेगी, वहीं दूसरी ओर संतान से संबंधीत कोई महत्वपूर्ण काम शादी, विबाह, नौकरी इत्यादी भी वर्ष के उत्तरार्द्ध में होगा। धन लाभ की स्तितिया प्रबल रहेगी। ब्यापार में मुनाफा होगा। स्वास्थ सुख की तरफ नजर डालें तो बड़ी कोई बीमारी नज़र नहीं आ रही है, हालांकी छोटी मोटी मौसमी बीमारियों से आप इस वर्ष परेशान रहेंगे। किसी वरिस्ठ राजनेता या अधिकारी, सेलिब्रिटी से आपकी ईस वर्ष मुलाक़ात संभव है। वर्ष आरंभ में राशि स्वामी सुक्र सप्तम भाव में स्थित होकर सुक्र भय की स्थितियां बनायांगा। शत्रु ईस समय हवी रह सकते हें, परंतु आप शत्रुयों से घबरायेँ नहीं, उनका झटकर मुकावाला करें। शत्रु आपके मार्ग का अबरोध नहीं बन पायेगा। आपकी आगे बढ़नेकी प्रेरणा देगा। शत्रु की आलोचना से आप अपने ब्यबहार व जीवन शैली में बदलाब करेंगे।मानसिकता में भी परिबर्तन होगा।

राहू पंचम से षष्ठ भाब की स्थिति यदा कदा आपको बिचलित करेगी,परंतु अदम्य साहस व बुद्धिमता एक बार आपमें नया जोश व उमंग भर देगी। मानसिक पीड़ा या प्रताड़ना देंगे। किसी अज्ञात चिंता के कारण आप इस बर्ष चिंतित रह सकते है । व्यय व यात्राओं की अधिकता करायेगा, जीससे आप परेशान रह सकते हें। आऊस्ट के उपरांत स्थिति के प्रभाव से किसी सुभ, मांगलिक या धार्मिक कार्य पर खर्च होने के योग भी रहे हें।

काम काज व नौकरी में उन्नति के लिए आपको आधिक परिश्रम व मेहनत करनी पड़ेगी। अंततः आपकी मेहनत रंग लाएगी। यात्रायों द्वारा भबीष्व में धन लाभ की प्रबल संभाबनाये बन रही हें। इसबर्ष सांसारिक महत्व के महत्वपूर्ण कार्यों में आपको पराक्रम एबं परिश्रम से ही लाभ व सुखों की प्राप्ति होगी। आप ईस वर्ष अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर ही लेंगे। मंगल की षष्ठ स्थिति रक्त संबधि किसी बीमारी से कष्ट करवा सकती हें। वाहन भी साबधानिक पूर्वक चलाएं। सेफ़्टी मैनेजमेंट का ध्यान रखना अत्यन्त ही आबश्यक हें, कोई छोटी मोटि दुर्घटना के योग भी षषठस्थ मंगल के कारण बन रहे हें।

हाँ एक विशेष बात और ईश वर्ष कोई गोपनीय बात उजागर हो सकती हें, कोई गोपनीय संबधिया गोपनीय आय स्त्रोत आपकी चिंता का कारण बनेगा। प्रेम प्रसंगो में सुक्र की प्रभाव से सफलता मिलेगी। समस्त समय बड़ाही महत्वपूर्ण हें। आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्थ होगा। वही अक्टोबर, नभेम्बर का माह पारिबारीक सुख शांति व किसी सुभ समाचार के लिहाज से अती उत्तम समय है।

शारीरीक सुख व स्वास्थ्य : इस वर्ष में स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी। षष्ठ मंगल के कारण कोई एक विकार हो सकते है। रक्तशुगार व रक्तचाप जैसी बीमारियों से कष्ट संभव है। सप्तम स्थान का सनी कमर के नीचे के रोग दे सकता है। परंतु यदी पूरे वर्ष पर दृष्टि डालें तो कोई बड़ा रोग नहीं रहेगा परंतु शरीरिक स्वास्थ्य में वर्ष पर्यन्त उतार चढाव की स्थिति चलती रहेगी।

ब्याबसाय व धन : आर्थिक स्थिति इस वर्ष में अच्छी रहेगी व धनार्जन भी होगा। परिश्रम व मेहनत से आप अपने आय के स्रोत में बृद्धि करेंगे। ब्यावसायीक बाधायेँ तो आएगी परंतु आप काम में जबरदस्त संघर्ष कर आपने ब्यवसायीक प्रतियोगी को परास्त कर देंगे। ध्यान देने पर आप पाएँगे की ब्यापार दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। नौकरी पेशा लोग अपने काम से अपने वरिष्ठ व बांस को प्रसन्न कर देंगे अच्छे जाँब अफर प्राप्त होंगे। नया काम, ब्यापार आरंभ कर सकते हें या पुराने काम को ही नए अंदाज, नये तकनीक से अंजाम देंगे। ब्यापार अनुबंधन बड़े ही सोच बिचार कर करें, किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। स्थाई संपत्ति की खरीद का योग इस वर्ष खरीद सकते हैं या पुराने वाहन पर भी खर्च होने की संभावना हैं।

घर परिवार संतान व रिस्तेदार : पारिबारीक सुख शांति के लिहाज से यह वर्ष अछा नेही कहा जा सकता। परिवार के खुसिया या किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थय को लेकेर उतार चढाव की स्थिति रहेगी। ईस कारण कईबार अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। परिवार में किसी नये मेहमान के आगमन के भी इस वर्ष पूरी उम्मीद हैं। माता पिता का जंहा तक ताल्लुक हैं, उनका पूरा सहयोग व नैतिक संबल आपको मिलेगा। संतान को लेकर बहू चिंताए करायेगा। परंतु परिबार में कोई सुभ प्रसंग या अवसर भी इस वर्ष में आयेगा। दाम्पत्य संबंधो में यदा कदा तनाब तो कभी प्रेम की स्थिति रहेगा। जीवन के हर कठिन मोड़ व डगर पर आप जीबनसाथी को साथ खड़ा पाएंगे।

पढ़ाई व कैरियर: चतुर्थ का गुरु पढ़ाई में बार बार रुकावटें व अइचनें पैदा करेगा परंतु लक्ष्य के प्रति आपकी एकाग्रचित्त के कारण हर वार उसे हर का ही मुंह देखना पड़ेगा। अनुकून विषय व मनपसंद कॉलेज में दाखिला थोड़े से संघर्षो के अपरान्त हो जाएगा। कैरियर में और बढ्ने के अवसर प्राप्त होगे। नौकरी के लिए आपके प्रयास सार्थक रहेंगे। वीवाह व अन्य परिवार के प्रसंग के कारण आपकी पढ़ाई में ब्यवधान पड़ेगा। उच्च शीख्या से जुड़े विद्दार्थीयों पढ़ाई के लिए बाहर जाने के प्रोग्राम बनाएँगे। विवाह का निर्णय भी आपकी पढ़ाई में ब्यावधान उत्पन्न करेगा। सरस्वती यंत्र गले में धारण करें आपके किसी इंटरव्यू आदि में सफलता के योग बन रहे हैं।

प्रेम प्रसंग व मित्र : प्रेम संबंधे में मधुरता की स्थिती रहेगी। अच्छे मित्रों का इस वर्ष साथ रहेगा। प्रेम प्रसंगे में गलतफमियों का निराकरण होगा। मर्यादायों का जरूर ध्यान रखने की जरूरत हैं। आपका राशी स्वामी सुक्र है, सुक्र विलासिता का प्रतीक है। रोमांस के अवसर पूरे मिलेंगे। प्रेमिका इस वर्ष आपकी पत्नी बन सकती है या पत्नी प्रेमिका बने सकती है। मित्र बदले हुए समय में भी आपके काम आयेंगे। उनके सहयोग से आप तरक्की व उन्नति कर पाएंगे।

वाहन खर्च व शुभकार्य: सप्तम स्थान में सुक्र का परिभ्रम्ण शुभ खर्च कराएगा। घर में किसी वीवाह योग्य कन्या या लड़के के वीवाह की बात चल सकती है। वाहन चलाने में साबधानी रखें। वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं, वाहन नया ही खरीदने पर ठगे जाने का भय है।

हानी, कर्ज व अनहोनी : ब्यपार में तो नुकसान नहीं होगा, हाँ कोई सरकारी लोचा, इंकमटैक्स की रेड या अन्य कोई कार्यवाही हो सकती है, जिसमें आपकी मानसिक शांति भंग हो जाएगी। इस लफड़े में आपका खर्च तो होगा हि साथ आपको खूब शक्ति उस और लगानी पड सकती है।

यात्राएं : इस वर्ष लंबी दूरी की तो कोई यात्रा नहीं होगी, छोटी छोटी अल्प दूरी की यात्राएँ खूब होंगी परंतु परिणाम कुछ खास नेहीं आयेगा। धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता।

उपाय : आपका राशि का स्वामी शुक्र है। महामृतुंजय यंत्र कबच गले में धारण करें। शुक्रवार का ब्रत करें। नित्य एक मुठि चावल सूर्योदये से पहले घी श्क्कर डालकर सूर्योदय से पूर्व ही गाय को देंगे । गाय पालतू न हो, यह प्रयोग भी शुक्रवार के दिन ही करें। बीमारी हो तो रोग निवृति के लिये वही यंत्र भी शयन कक्ष में लगाएँ। अपने शयनकक्ष में एक डीबामे दश रुपया देबी के उद्देश्य में डाले। लक्ष्मी की कृपा निरंतर बनी रहेगी।

error: Content is protected !!