Yearly Hindi Horoscope Bichha

Mesha
मेष

Brusha
वृष

Mithuna
मिथुन

Karkata
कर्क

Singha
सिंह

Kanya
कन्या

Tula
तुला

Bichha
वृश्चिक

Dhanu
धनु

Makara
मकर

Kumbha
कुंभ

Mina
मीन

Yearly Hindi Horoscope Bichha 2016

बृश्चिक राशि

Yearly Hindi Horoscope Bichha

ग्रह स्थिति: वर्ष प्रारंभ में सूर्य द्वितीय भाब, मे चन्द्र व राहू एकादश भाब मे, मंगल द्वादश भाव में, बुध तृतीय भाब मे, गुरु दशम भाब मे, शुक्र शनि निजी राशि मे, केतू पंचम स्थान में स्थित हैं ।

वर्ष प्रारम्भ में शनि महाराज आपकी राशि में चलायमान होकर धन लाभ का मार्ग प्रशस्त करेंगे। काम धंधे पर ध्यान देने से लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा। बृहस्पति अगस्ट तक दशम में चलायमान होगा। अतः सुख की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य में उचित फलों की प्राप्ति होगी, पुराने समय से चला आ रहा रोग से मुक्ति मिलेगी। रक्त सम्बन्धी जो रोग है, उससे मुक्ति दिलाएगा। परंतु एक खास बात और की वर्ष अच्छा है। यह सोचकर आप किसी भी प्रकार की शारीरिक व्याधि की उपेक्षा नहीं करें, नियमीत रूप से स्वास्थ्य का चेकअप करवाएँ, दबाईयाँ समय पर लें व चिकित्सक की सलाह लें। परिवार के मामले में आपको कुछ गंभीर निर्णय लेने पड सकते है। कुछ स्थाई रोग जैसे डायबेटीज, ब्ल्ड्सुगर, ब्लडप्रेसर व हार्ट सम्बन्धी रोगों की अनुभूति आप कर सकते हैं। मानसिक चिंता, परेशानी देगा। इस दौरान आपको जरूर सावधान रहना चाहिए।

राहू बृहस्पति आपकी राशि से दशम मे रहकर भौतिक सुख सुविधा का अहसास कराएंगे। परिवार में कोई मांगलिक प्रसंग आ सकता है। इस समय चारों तरफ खुशियों का वातावरण रहेगा। परिवार में किसी नए सदस्य की किलकारियाँ गूंज सकती हैं। संतान से संबन्धित चिंता (विवाह, अध्ययन व कैरियर) को लेकर जो चिंता थी, व समाप्त हो जाएगी। किसी बड़े व्यक्ति का आशीर्वाद स्नेह इस समय आपको प्राप्त होगा, जो कि आगे चलकर दिसम्बर- अगस्टके बीच मैं आपके काम में आ सकता है। कोई नया जाँब ऑफर, आपको प्राप्त होगा। थोड़ा परिश्रम तो आपको करना पड़ेगा परंतु अन्ततः परिणाम मिश्रित रूप से आपके पक्ष में ही आएगा। व्यपार मैं विस्तार को लेकर आप इस वर्ष के उत्तरार्ध में कोई कार्य योजना बनाएगें यात्राएं करेंगे, इसमें आपको आंशिक रूप से सफलता भी प्राप्त होगी। भइयों व रिस्तेदारों का सहयोग आपको मिलेगा परंतु सित्म्बर से दिसम्बर के मध्य किसी पर भी भरोसा करना आपकी भूल हे कही जाएगी। ब्यापार में आप यथोचित उन्नति व सफलता प्राप्त करेंगे। इस वर्ष एक विशेष बात और है की पुर्बार्ध में आपको किसी रिश्तेदार से संबन्धित कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिल सकता है। कोई प्रिय वस्तु इस वर्ष चोरी हो जाने या गुम हो जाने का भय है।

शारीरिक सुख एवं स्वास्थ्य : शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टि से यह वर्ष आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आप उतम सुखों का भोग करेंगे। पुराने व लंबे समय से चली आ रही बीमारी व कष्ट से राहत मिलेगी। किसी भी प्रकार की शारीरिक व्याधि की उपेक्षा नहीं करें। हालांकि नेत्रों व पैरों से संबन्धित रोगों से कुछ परेशानी हो सकती है। निरंतर ब्यायाम, चेकअप व संयमित नीतिचर्याँ के रहते आप इस वर्ष उतम शारीरिक सुख को भोगेंगे। रक्त संबंधी कोई रोग हो सकता है। शरीर भाव का शनि चिंता कराएगा। डायबिटीज़, हार्ट, ब्लडप्रेशर जैसे रोंगों में लापरवाही घातक हो सकती है।

व्यवसाय व धन : इस वर्ष काम काज पर ध्यान देने की जरूरत है, हालांकि इसमें आपको अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी। काम-काज के विस्तार लिए आपकी यात्राएं सार्थक रहेंगी, परंतु इस वर्ष व्यपार में आपके साथ धोखा करवा सकता है। आपके कोई घनिष्ठ व्यक्ति ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। इस दौरान चोरी होने का भी भय है। कोई बड़ा ऑर्डर कैंसिल हो सकता है। खास गिर सकती है। इस वर्ष ईंकोम टैक्स, सेल्स टैक्स या अन्य किसी राजकीय रोष का सामना करना पड़ सकता है। अगस्ट में नया काम आप आरंभ कर सकते हैं। धन व संपति के रख रखाव पर कुछ खर्चा आप इस वर्ष कर सकते हैं। मकान, भवन या किसी स्थाई संपति के खरीद के योग भी बन सकते हैं।

घर-परिवार, संतान व रिस्तेदार : यह वर्ष परिवार व संतान के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहेगा। परिवार में कोई मांगलिक प्रसंग आ सकता है। संतान के विवाह, अध्ययन व कैरियर को लेकर जो चिंता थी उससे छुटकारा मिलेगा। मनोवांछित ब्रांच या कॉलेज में संतान के प्रवेश मिल जाएगा। रिश्तेदार की मृत्यु की संभावनाएं बन रही हैं। कोई मामलों में सावधानी की अवश्यकता है। सगाई व विवाह की बात करने से पूर्व दूसरे पक्षके बारे में पूरी तरह जांच पड़ताल कर लें। पति पत्नी के मध्य वैसे तो शांति व प्रेम का वातावरण ही रहेगा, लेकिन जहां प्रेम है, वहां तकरार भी है। यदा कदा दोनों में वैचारिक तकरार होंगे। मतभेद भी होंगे, लेकेन समय रहते यह मतभेद सुलझा भी जाएंगी। घर में किसी नन्हें मेहमान के आगमन की संभावना है। माता पिता व घर के अन्य किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य काफी उतार चढ़ाव करेगा। दाम्पत्य जीवन आमतोर पर इस वर्ष मधुर ही रहेगा।

पढ़ाई व कैरियर: तकनीक, इंजीनियरिंग से जुड़े विद्दार्थीयों के लीए यह वर्ष अच्छा रहेगा व चिकित्सा विज्ञान के विद्दार्थी भी अपनी मेहनत से अनुकूल फलों को प्राप्त करेंगे। घर- परिवार व कुटुम्ब में किसी आयोजन की तैयारीयों में आप व्यस्त रहेंगे। जिसे पढ़ाई पर थोड़ा असर पड़ेगा। प्रतीजोगी परीक्षा व बिभागीय परीक्षा में परिणाम अछे मिलेंगे। मार्च-अप्रैल माह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण व अपलब्धियों से भरे हुए साबित होंगे। अच्छे शिक्षा से जुड़े विद्दार्थीयों को विदेश में जाकर अध्ययन की संभावनाए बलवती होंगी। विद्दाप्रदायक गणपति यंत्र का रोजाना पूजन करें। ॐ विद्दाधिये नमः मंत्र का रोजाना जाप करें। प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश के लीए कुछ पापड़ तो बेलने पड़ेगा पर अंततः सफलता मिल ही जाएगी।

प्रेम-प्रसंग व मित्र: प्रेम सम्बोन्धों पर यदा ध्यान नेहीं दें अन्यथा इसका सीधा असर आपके पारिवारिक जीवन, व्यवसायिकी जीवन व पढ़ाई पर पड़ेगा। लव लेटर्स या कोई निशानी पकड़ी जा सकती है। प्रेमी-प्रेमिका के सम्बोन्धों में भी खिंचाव व तनाव की स्थितियां कोई बार बनेंगी। वहीं मित्र यदा काम तो नेहीं आएंगे परंतु जब जब आपको दोस्तों की जरूरत महसूस होगी, आप उन्हें अपने साथ खड़ा पाएंगे। इनकी सलाह आपके काम आएगी। कोर्ट- केस या विवाह में इनकी गवाही भी महत्वपूर्ण रहेगी।

वाहन , खर्च व शुभ कार्य: तैयार हो जाइए किसी शुभ प्रसंग के स्वागत के लिए, मई से पहले कोई शुभ अवसर या प्रसंग आ सकता है। जिसमें जमकर खर्चा भी होगा। संतान के अध्ययन पर आप इस वर्ष बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको लोन भी लेना पर सकता है। वाहन बदल लेने मैं ही भलाई है, कियोंकि बार-बार इस पुराने वाहन पर पैसा लगाकर आप भी थक चुके हैं।

हानी, कर्ज़ व अनहोनी: धन हानी की अगर बात करें तो हानी की संभावनाएं बनेगी। एक विसेश बात और की इस दौरान खर्चो पर भी नियंत्रण रखें अन्यथा उधार लेने की नौबत आ सकती है। ऋणमुक्त्याय नमः का जाप करते रहें। मंगलवार का व्रत करें। कुछ फैसलों में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह शामिल करें ताकि नुकसान होने से आप बच सकें।

यात्राएं: इस वर्ष व्यापार बृद्धि व विस्तार को लेकर आप खूब यात्राएं करेंगे, जो कि सार्थक भी रहेंगी। वर्ष के उतरार्ध में आपको परिणाम मिलता शुरू होगा। इंटरव्यू परीक्षा के लिए भी आपको यहां- वहां भटकना पड सकता हैं।

उपाय : इस वर्ष के शुभ परिणाम व फल प्राप्त करने के लिए मंगला माँ की आराधना करें। महा मृतुंज्य कबच गले में धरण करें। आपने वजन का चौथाई हिस्सा मसूर की दाल किसी मंदिरों के पुजारी को दान करें। बंदरों को मंगलवार के दिन गुड व चने खिलाए। शनिदेवताका तिल के तेल अभिषेक करें। कर्पूर चढ़ाएँ व शनि वार का व्रत करें।

error: Content is protected !!